lunedì 17 settembre 2018

आज की पांच बड़ी ख़बरें: 'सत्ता में आए तो मौजूदा जीएसटी हटाएंगे और किसानों के कर्ज़े माफ़ करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भोपाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
शहर के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
इसी दौरान राहुल गांधी ने ये घोषणा की कि 2019 के लोकसभा चुनावों को जीत कर अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वो नरेंद्र मोदी सरकार के जीएसटी को हटाकर नया जीएसटी लाएगी.
उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सचिन तेंदुलकर के 'रन वीर' होने से तुलना करते हुए उन्हें 'घोषणा वीर' बता दिया.
उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जीतने पर न सिर्फ़ राज्य के किसानों का कर्ज़ माफ़ होगा बल्कि अगर कांग्रेस केंद्र में आती है तो पूरे देश के किसानों का कर्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा.जाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य अभियुक्त हीरा व्यापारी नीरव मोदी को लेकर ब्रिटेन का फ़ैसला भारत की चिंताएं बढ़ा सकता है.
ब्रिटिश अधिकारियों ने भारतीय एजेंसियों को सूचित किया है कि वो भारत से मिलने वाले जांच संबंधी दस्तावेज़ों को नीरव मोदी के साथ साझा कर सकते हैं.
इन दस्तावेज़ों में जांच का विवरण, साक्ष्य और गवाहों के बयान होते हैं. भारतीय एजेंसियों को डर है कि झूठे तथ्यों के आधार पर नीरव मोदी इसका कोर्ट में, अपने पक्ष में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे में भारतीय जांच एजेंसियों ने प्रत्यर्पण के लिए ट्रायल शुरू होने से पहले दस्तावेज़ साझा नहीं करने का अनुरोध किया है. वा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी के बीच कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. पार्टी ने सरकार बनाने के लिए 14 विधायकों के साथ राजभवन में एक पत्र सौंपा है.
फ़िलहाल कांग्रेस और राज्यपाल के बीच बैठक नहीं हो पाई है. कांग्रेस के पास इस समय 16 विधायक हैं.
मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अस्पताल से ही काम संभाल रहे हैं.
बीजेपी ने इन अटकलों को भी ख़ारिज कर दिया है कि वह गोवा में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है. लेकिन इस बीच कांग्रेस गोवा में सरकार बनाने का मौका तलाश रही है. शिया कप 2018 में मंगलवार को भारत का पहला मुक़ाबला हांगकांग से है. भारतीय टीम वर्तमान चैंपियन है और सातवीं बार इस ख़िताब को जीतने की कोशिश का आगाज़ करेगी.
विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही है.
दूसरी तरफ सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया कप 2018 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 91 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर कर दिया.
श्रीलंका को पहले मैच में बांग्लादेश ने 137 रनों से हराया था. यह उसकी दूसरी हार है और इसी हार के साथ उसका एशिया कप का सफ़र ख़त्म हो गया.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले प्रांत इदलिब में एक सेनामुक्त क्षेत्र बनाने के लिए सहमत हो गए हैं.
पुतिन ने कहा कि चरमपंथी विद्रोहियों को इस क्षेत्र से हटना चाहिए. इसके बदले में रूस इदलिब में कोई नया सैन्य ऑपरेशन नहीं चलाएगा.
पुतिन ने कहा, "मीटिंग में हमने हालात पर चर्चा की और फ़ैसला किया कि इस साल अक्तूबर की 15 तारीख तक 15-20 किलोमीटर दायरे का एक सेनामुक्त क्षेत्र बनाएंगे. अलकायदा के सहयोगी अल नुसरत संगठन के चरमपंथियों को भी वहां से हटना होगा."

Nessun commento:

Posta un commento